जम्मू कश्मीर: गांदरबल में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला, 3 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला कर दिया है।

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला कर दिया है। गांदरबल सेक्टर में सीआरपीएफ की गश्ती दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में 3 जवान घायल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांदरबल में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली है।
#BreakingNews —
— Shweta Bhattacharya (@spbhattacharya) December 23, 2020
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला!
ग्रेनेड अटैक में 3 CRPF के जवान ज़ख़्मी।
इलाक़ा सील, सर्च ऑपरेशन जारी। pic.twitter.com/ZiZDNPnsnI
जानकारी के लिए बता दें कि गांदरबल जिला के ताहीद चौक पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। आतंकवादी ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। फिलहाल, घटना के बाद पूरे इलाके में गश्ती बढ़ा दी है। हर गाड़ी की जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल आतंकवादियों की तलााश में जुट गई है। इससे पहले भी सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से हमला किया गया था।