जम्मू-कश्मीर: मास्क न पहनने वालों पर सरकार का प्रहार, पकड़े गए तो होगा इतने का जुर्माना
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13899 हो गई है। इसमें से 7811 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बता दें कि कोरोना से जम्मू कश्मीर में अब तक 244 लोगों की जान जा चुकी है।

Coronavirus: कोरोना को लेकर जम्मू-कश्मीर की सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है। इसके लिए कई नए नियमों पर सरकार ने मुहर लगाई है। मास्क न पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन तक के मामले में सरकार ने जुर्माने की राशि तय कर दी है।
ये है जुर्माने की लिस्ट
बिना मास्क के पकड़े जाने पर - 500 रूपये
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन - 2000 रूपये
पब्लिक प्लेस पर थूकना - 500 रूपये
दुकानों और कमर्शियल प्लेस पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन - 2000 रूपये
बस में उल्लंघन - बस मालिक पर 3000 रूपये
कार में उल्लंघन - कार मालिक पर 2000 रूपये
ऑटो रिक्शा के मालिक पर - 500 रूपये
जम्मू कश्मीर में अब तक 244 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13899 हो गई है। इसमें से 7811 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बता दें कि कोरोना से जम्मू कश्मीर में अब तक 244 लोगों की जान जा चुकी है।