जम्मू-कश्मीर: राजौरी में संदिग्ध हालत में मिला मेजर रैंक के अधिकारी का शव
मामले की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

X
राजौरी में अधिकारी का शव मिला
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में मेजर रैंक के एक अधिकारी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। जिसके बाद भारतीय सेना और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि अधिकारी का शव जिले के थानामंडी क्षेत्र में स्थित शिविर में मिला है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि 38 राष्ट्रीय राइफल्स के कंपनी कमांडर मेजर विनीत गुलिया को राजौरी जिले में ढेरा की गली में शिविर के अंदर मृत पाया गया है। 174 सीआरपीसी के तहत पूछताछ शुरू कर दी गई है।
Next Story