J&K: कुलगाम में आतंकियों ने की भाजपा सरपंच की गोली मारकर हत्या
कश्मीर घाटी में जम्हूरियत की मजबूती में जुटे नेताओं, कार्यकर्ताओं से लेकर पंचायती नुमाइंदों पर पहले भी आतंकी हमले होते रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अब नेताओं को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। कुलगाम में आतंकियों ने भाजपा सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने उस समय इस घटना को अंजाम दिया जब भाजपा सरपंच सजाद अहमद अपने घर के बाहर थे। आतंकियों ने भाजपा सरपंच पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जिस कारण सरपंच खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। तत्काल भाजपा सरपंच को अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते महीने आतंकियों ने भाजपा के बांदीपोरा जिलाध्यक्ष और उनके दो परिजनों की हत्या कर दी थी। इस घटना के एक महीने पहले यानी जून में आतंकियों ने अनंतनाग में कांग्रेस नेता और सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी थी।
बता दें कि कश्मीर घाटी में जम्हूरियत की मजबूती में जुटे नेताओं, कार्यकर्ताओं से लेकर पंचायती नुमाइंदों पर पहले भी आतंकी हमले होते रहे हैं।