Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हमीरपुर में युवक ने आधी रात को घर से भागकर ब्यास नदी में लगाई छलांग, पुलिस मामले की जांच में जुटी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) से एक सुसाइड (suicide) का मामला सामने आया है। यहां एक 22 साल के युवक ने खाना खाने के बाद घर में सोने के बहाने घर के पिछले दरवाजे से निकलकर ब्यास नदी में छलांग लगा दी।

हमीरपुर में युवक ने आधी रात को घर से भागकर ब्यास नदी में लगाई छलांग, पुलिस मामले की जांच में जुटी
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) से एक सुसाइड (suicide) का मामला सामने आया है। यहां एक 22 साल के युवक ने खाना खाने के बाद घर में सोने के बहाने घर के पिछले दरवाजे से निकलकर ब्यास नदी में छलांग लगा दी। पुलिस (Hamirpur Police) ने पुल के ऊपर से युवक के कपड़े, फोन एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सुजानपुर की पंचायत दाडला का 22 वर्षीय युवक, जो शास्त्री की पढ़ाई कर रहा था, रविवार देर रात को भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने गया और घर के पिछले दरवाजे से भागकर सीहोर पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगा दी।

इस घटना की जानकारी जब लगी जब लोग सुबह मार्निंग वॉक पर निकले तो वहां पर उन्हें युवक के कपड़े और फोन पड़ा दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।

पुलिस के अनुसार पुल के ऊपर से युवक के कपड़े और फोन बरामद हुआ है। ये कपड़े उसी युवक के हैं, साथ ही दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस पुल के आसपास होटल एवं अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी से जांच पड़ताल करने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें
Next Story