Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

व्हाट्सऐप चैटिंग करने से रोका तो पत्नी ने तोड़ दिए पति के दांत, पीड़ित ने जान बचाने के लिए पुलिस से लगाई गुहार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति ने पत्नी से व्हाट्सऐप चैटिंग करने से मना किया। इसपर पत्नी आक्रोशित हो गई। पति के तीन दांत तोड़ दिए व उसके साथ मारपीट भी। यह केस अब पुलिस के पास पहुंच गया है।

व्हाट्सऐप चैटिंग करने से मना किया तो पत्नी ने तोड़ दिए पति के दांत, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में एक अजब-गजब मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद (dispute between husband and wife) हो गया। जानकारी के अनुसार पत्नी को पति द्वारा सोशल साइट व्हाट्सऐप पर चैटिंग (chatting on whatsapp) करने से मना किया गया था। इस बात से आक्रोशित होकर पत्नी (Wifw) ने अपने पति के दांत तोड़ दिए (broke her husband's teeth)। गुस्साई पत्‍नी को इससे भी संतुष्टि नहीं मिली। फिर पत्नी ने डंडा उठाया और पति को पीटना शुरू कर दिया। वहीं दंपति के बीच हुई यह मारपीट का केस अब पुलिस (Police) के पास पहुंच गया है। पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।

राजधानी शिमला के ठियोग थाना इलाके स्थित छैला से यह केस सामने आया है। यहां गुरुवार की शाम में एक पति को अपनी पत्नी को चैटिंग करते वक्त टोका-टाकी काफी महंगी पड़ गई है। पत्नी का पारा ऐसा हाई हुआ कि उसने पति को ही जमकर पीट दिया। उस वक्त पत्नी ने पति के ऊपर डंडों की भी बरसात कर दी। इस वजह से पति के 3 दांत टूट गए है। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।

छैला निवासी एक शख्स ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी मोबाइल द्वारा किसी से चैटिंग कर रही थी। इसपर उसने अपनी पत्नी से सवाल किया तो तो वह उसपर ही भड़क गई। साथ ही उसने पति के ऊपर ही लाठियां चलानी शुरू कर दीं। जिससे उसके 3 दांत भी टूट गए हैं। शिमला की एसपी मोनिका ने मामले को लेकर शुक्रवार को बताया कि आरोपी महिला पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।

और पढ़ें
Next Story