Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

तेज रफ्तार गाड़ी चलाना मंत्री के बेटे को पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंत्री के बेटे को कर तेज रफ्तार (Over Speed) में चलाना भारी पड़ गया है। हिमाचल पुलिस ने मंत्री के बेटे की गाड़ी का चालान काट दिया है। यह मामला ऊना (Una) जिले का है। आपको बता दें कि ये मंत्री का गृहजिला (Home district) है।

मैंटेनेस बगैर मिशन सिक्योर होने लगा बीमार, पुलिस को मुश्किल से लीड
X
ट्रैफिक पुलिस (प्रतीकात्मक फोटो)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंत्री के बेटे को कर तेज रफ्तार (Over Speed) में चलाना भारी पड़ गया है। हिमाचल पुलिस ने मंत्री के बेटे की गाड़ी का चालान काट दिया है। यह मामला ऊना (Una) जिले का है। आपको बता दें कि ये मंत्री का गृहजिला (Home district) है।

मीडिया रिपोर्ट के मुबातिक, मंगलवार को ऊना-अम्ब मुख्य मार्ग पर नंदपुर पर गति सीमा की उल्लंघना के चलते प्रदेश पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के पुत्र एवं ग्राम पंचायत प्लाहटा के प्रधान दीपांकर कंवर का पुलिस ने चालान काट दिया। नंदपुर के नजदीक नाका लगाए ओवर स्पीड वाहनों का चालान काटने के लिए हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम चैकिंग कर रही थी।

आपको बता दें इसी बीच बलवीर सिंह ने वाहन को रोका और तय सीमा से ज्यादा गति के चलते उन्हें चालान की राशि भरने को कहा। प्रधान दीपांकर सिंह कंवर ने कार्रवाई के बीच अपना चालान भरा और फिर गाड़ी लेकर चले गए। गौरतलब है कि हाल ही में वीरेंद्र कंवर के बेटे को निर्विरोध प्रधान चुना गया है।

क्या कहना है राज मंत्री वीरेंद्र कंवर सिंह का

तेज रफ्तार गाड़ी मामले को लेकर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर कानून का उल्लंघन हुआ है तो निश्चित रूप से नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस जो आम नागरिक पर एक्शन लेती है। वही कार्रवाई मेरे बेटे पर की जाए। इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

और पढ़ें
Next Story