हिमाचल की राजधानी शिमला में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भूकंप आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिले में शाम 4.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए।

X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Pradeep KumarCreated On: 13 Oct 2020 1:12 PM GMT
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भूकंप आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिले में शाम 4.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र शिमला के पास ही था और यह पांच किलोमीटर की गहराई में आया। जिसके झटके काफी दूरी तक महसूस किए गए।
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दहशत में दिखे। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की जान या माल की हानि की कोई सूचना नहीं है। एहतियात के तौर पर अब सरकारी एजेंसियां नजर रखें हैं।
Next Story