Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Himachal: कोरोना के इलाज में सहायक एक दवा समेत 9 के सैंपल फेल, ड्रग कंट्रोलर ने दिया ये सख्त निर्देश

हिमाचल प्रदेश में बनी कोरोना के इलाज में सहायक एक दवा समेत कुल नौ दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। वहीं ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह का कहना है कि सैंपल फेल होने वाले उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

Samples of nine medicines including one medicine helpful in the treatment of corona made in Himachal Pradesh failed hindi news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बनी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में सहायक एक दवा (medicine helpful in treating corona) सहित कुल नौ दवाओं के सैंपल फेल (drug samples fail) हो गए हैं। जिसमें सात दवाई सोलन (solan) व दो दवा सिरमौर (Sirmour) में बनी हैं। जहां हिमाचल प्रदेश की नौ दवाओं के सैंपल फेल (Samples of nine medicines of Himachal Pradesh failed) हुए हैं। वहीं हिमाचल समेत देश में बनी कुल 37 दवाओं के सैंपल नाकाम हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन के अगस्त के ड्रग अलर्ट में ये दवाइयां मानकों पर खरी नहीं उतर सकी हैं।

इन दवाओं में अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दी जाने वाली दवाई, अल्सर, सूखी खांसी, कोलेस्ट्रोल, सूजन, एलर्जी और तनाव से राहत दिलाने की दवाई शामिल है। बताया गया है कि अगस्त महीने में कुल 1245 दवाओं के सैंपल लिए थे, जिनमें से 1207 सैंपल मानकों के आधार पर सही पाए गए हैं। वहीं देशभर में 37 दवाओं के सैंपल नाकाम हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के आंजी स्थित मैक्स रिलीफ हेल्थ केयर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में दी जाने वाली दवा जिसका नाम फैवीमैक्स के दो सैंपल, कालाअंब स्थित डिजिटल विजन कंपनी के सूखी खांसी की दवा कपसेट सीरप, बद्दी के थाना क्षेत्र में गल्फा लैबोरेटरी कंपनी की कोलेस्ट्रोल की दवा एटोरवेस्टाटिन टैबलेट, बरोटीवाला क्षेत्र की एक्टीनोवा कंपनी में अल्सर की दवा रेनीटीडाईन, मानपुरा औद्योगिक इलाके स्थित अल्ट्रा ड्रग कंपनी में एलर्जी की दवा डोवल सेट एम, झाड़माजरी के विनस बायोसाइंसेस में बनी सूजन दूर करने वाली दवाई वेटनेकॉन, कालाअंब के खैरी स्थित पुष्कर फार्मा कंपनी की गाय और भैंस का दूध उतारने की दवा ओक्सीटोसिन च परवाणू की क्लीविस लाइफ साइंस कंपनी की तनाव से राहत दिलाने की दवा बुफिटिप-150 ईआर के सैंपल नाकाम हुए हैं। वहीं ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह का कहना है कि सैंपल नाकाम होने वाले उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि बाजार से इन दवाओं के स्टॉक हटा दिए जाएं।

और पढ़ें
Next Story