Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Road Accident: लाहौल-स्पीति में खाई में गिरी जीप, हादसे में तीन लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में एक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Death) की खबर है। यह हादसा लाहौल-स्पीति के काजा मंडल के माने गांव (Village) के पास हुआ।

Road Accident:  हादसे में मौत
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में एक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Death) की खबर है। यह हादसा लाहौल-स्पीति के काजा मंडल के माने गांव (Village) के पास हुआ। जानकारों की मानें तो एक जीप (Jeep) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात को माने पुल के पास हुआ। गाड़ी के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान 40 वर्षीय सरपू मल्हा पुत्र जोपा मल्हा निवासी नेपाल, 23 वर्षीय टेक बहादुर पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल व 45 वर्षीय वर्दी मलाह निवासी नेपाल के रूप मे हुई है। जानकारों की मानें तो यह हादसा सड़क की फिसलन की वजह से हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जूट गई है।

इसके अलावा केसंग पुत्र नवांग लोटे गांव लिडांग पीओ लारा तहसील स्पीति, कल्पना पत्नी टेक बहादुर आरओ नेपाल तथा पार्वती पत्नी जोपा आरओ नेपाल घायल हो गए हैं। सभी घायलों का काजा अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

और पढ़ें
Next Story