Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

लाहौल स्पीति में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश की वजह से हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी ताजा मामला लाहौल स्पीति जिले (Lahaul Spiti District) में एक ट्रक ने सड़क पर खड़ी कार को टक्कर (Accident) मार दी।

लाहौल स्पीति में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश की वजह से हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी ताजा मामला लाहौल स्पीति जिले (Lahaul Spiti District) में एक ट्रक ने सड़क पर खड़ी कार को टक्कर (Accident) मार दी। यह हादसा लाहौल स्पीति के सिस्सू में केलांग से मनाली जाते समय हुआ। ट्रक के खाई में गिरने के बाद गनीमत रही की ट्रक पलटा नहीं। जानकारों की मानें तो हादसा तेज स्पीड की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक तेज स्पीड में आ रहा था जिसकी वजह से ड्राइवर अपन नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद खेतों में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान ट्रक चालक विनोद के रूप में हुई है।

ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद गोभी के खेत में उतरने के बाद हालांकि पलटा नहीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया। है। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि मृतक की पहचान ट्रक चालक विनोद के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया जाएगा। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंकर हादसे के कारणों के बारे में जांच कर रही है।

और पढ़ें
Next Story