Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान, जानें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने फांसी (hanging) के फंदे पर लटकर जान दे दी है। आरोप है कि परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया है।

रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान, जानें क्या है पूरा मामला
X

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने फांसी (hanging) के फंदे पर लटकर जान दे दी है। आरोप है कि परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया है। यह घटना उपमंडल के द्रंग की पाली पंचायत के मसेरन गांव में सेना से सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन (Retired Honorary Captain) की पत्नी द्वार फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। मृतक महिला ने सुसाइड नोट में ससुरालियों की प्रताडऩा से दुखी होकर आत्महत्या करने का कदम उठाने की बात कही है। सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों की जांच पुलिस हैंड राइटिंग से करेगी। वहीं बेटी की मौत पर मायके वालों ने खूब गुस्सा जताया और परिजन बेटी का शव सुसराल के आंगन में जलाने को लेकर अड़ गए।

इसे देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा। तनाव का माहौल देख पुलिस ने ससुराल के सभी सदस्यों को तत्काल पुलिस थाना ले गए। बताया जा रहा है कि शीतला देवी को उसके सुसराल वालों ने घर से निकाल दिया था और वह लंबे समय से घर के पास ही गोशाला में रहती थी। इस घटना के बाद पुलिस ने गोशाला से उसके कपड़े व अन्य सामग्री बरामद की है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर हालात का जायजा लिया है। पद्धर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

जानकारी के मसेरन गांव की महिला शीतला देवी पत्नी लेख राज का शव शनिवार सुबह गोशाला के समीप बिहुल के पेड़ के साथ लटका हुआ मिला। मृतका के पिता धर्म सिंह ने कहा कि वर्ष 1994 में जब से बेटी की शादी की थी, तब से पति, जेठ, जेठानी, सास और नंनद, जो ससुराल छोड़ मायके में रहती है, सभी उनकी बेटी को प्रताडि़त करते थे। कई मर्तबा समझौता भी किया गया, लेकिन बेटी का ससुराल अपनी करनी से बाज नहीं आया। कुछ समय से बेटी को ससुराल में अलग कमरा दिलवाया, मगर उनके दामाद ने उसे घर से निकाल दिया, जो डर के कारण गोशाला में रहती थी।

डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने भादंसं की धारा 498 और 306 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना में महिला की शिकायत पर पहले से मामला दर्ज है। पुलिस ने मृतका के पति लेख राज, सास कुब्जा देवी, नंनद सोम लता, जेठ लीला विलास और उसकी जेठानी बबली देवी को थाना में पूछताछ के लिए तलब किया है। लेखराज के बेटे सुरेश कुमार को पुलिस ढूंढ रही है। मृतका के पिता ने बताया कि गत शुक्रवार रात करीब 10 बजे उनकी बेटी शीतला के साथ बात हुई, उसने रौंहदे गले से बात की। बाद में फोन काट दिया। शीतला के पिता ने बताया कि उन्होंने शनिवार को बेटी को मायके में आ जाने को बोला था।

ये कहना है मृतका के पिता का

मृतका के पिता धर्म सिंह ने बताया कि उनकी बेटी का बेटा सुरेश कुमार भारतीय सेना में है और अवकाश पर घर आया है, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी वह अपने पिता लेख राज के पक्ष में खड़ा रहा और शुक्रवार रात से घर से फरार हो गया है। उन्होंने डीएसपी पद्धर से मांग की है कि सुरेश कुमार को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

और पढ़ें
Next Story