Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिमाचल में निजी बस से यात्रा करने वालों को राहत, सरकार ने किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को किया खारिज

हिमाचल प्रदेश में निजी बस के जरिए यात्रा करने वाले पैसेंजर को एक राहत की खबर मिली है। सरकार ने किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

हिमाचल में निजी बस यात्री को मिली राहत, सरकार ने किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को किया खारिज
X
हिमाचल में निजी बस यात्री को मिली राहत

हिमाचल प्रदेश में निजी बस के जरिए यात्रा करने वाले पैसेंजर को एक राहत की खबर मिली है। सरकार ने किराया बढ़ाने को लेकर जारी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। अब प्रदेश के निजी बसों का किराया पहले के जैसा ही रहेगा।

गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि लॉकडाउन में बस बंद होने के चलते निजी बसों को काफी संकट का सामना करना पड़ा। करीब तीन महीने से निजी बस खड़ी है।

फिलहाल के लिए पिछले तीन दिनों से 3100 में से 200 के करीब निजी बसें को चलाने की अनुमति दी गई है। बाकी बसें पहले के जैसा अभी भी ठप पड़ा है। इस हालात को देखते हुए निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार से किराये में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग को लेकर एक प्रस्ताव जारी की थी।

इस मांग को देखते हुए परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया और निजी ऑपरेटरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई थी। सभी को सुनते हुए यह फैसला लिया गया कि किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।

हालांकि निजी बस ऑपरेटरों को कोई न कोई राहत जरूर दी जाएगी। कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया कि परिवहन विभाग पर्यटन विभाग तर्ज पर कार्यशील पूंजी के लिए एक ब्याज अधीनता योजना का कॉन्ट्रैक्ट तैयार करेगा।

और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story