राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंचेंगे शिमला, यहां पढ़ें पूरा शेडयूल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज 12 बजे हिमाचल पहुंचेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर यहां जवान (Soldier) तेनात होंगे। राष्ट्रपति यहां 17 सितंबर 11 बजे से 12 बजे के बीच विधानसभा में संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंचेंगे शिमला।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज 12 बजे हिमाचल पहुंचेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर यहां जवान (Soldier) तैनात हैं। राष्ट्रपति यहां 17 सितंबर 11 बजे से 12 बजे के बीच विधानसभा में संबोधित करेंगे। वहीं 18 सितंबर को भारतीय लेखा परीक्षा अकादमी (Indian Audit Academy) में प्रशिक्षु अधिकारियों के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 19 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजधानी शिमला से नई दिल्ली लौटेंगे। आपको बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां पर अपने चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी प्रवेश द्वारों और संवेदनशील स्थलों पर इंडिया रिजर्व बटालियन, जिला पुलिस, क्यूआरटी के कमांडो चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। शिमला को नो फ्लाई जोन बनाया गया है। यहां तक की यहां रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर पैनी निगाह रखी जाएगी। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति 17 सितंबर शुक्रवार को 11 से 12 बजे के बीच विधानसभा का विशेष सत्र संबोधित करेंगे।
कोविड संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर कोविंद राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के बजाय इस बार होटल ओबरॉय सेसिल में ठहरेंगे, क्योंकि गत दिनों रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से यहां पर राष्ट्रपति की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति आल लगभग 12 बजे के आसपास शिमला के अनाडेल मैदान में सेना के हेलीकॉप्टर से राष्ट्रपति यहां पहुंचेंगे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला अनाडेल से आंबेडकर चौक चौड़ा मैदान शिमला तक सड़क मार्ग से पहुंचेगा। उनका रात्रि ठहराव यहीं होटल ओबरॉय सेसिल में होगा। इस होटल में केवल राष्ट्रपति, उनके संबंधी और उनका स्टाफ ठहरेगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली से लौटते ही अधिकारियों की बैठक बुलाई। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह और डीजीपी संजय कुंडू ने भी लंबी मंत्रणा की। खुद डीजीपी सड़कों पर उतरकर सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भी इस मौके पर सर्वदलीय बैठक ली। इसमें विधानसभा के भीतर राष्ट्रपति के संबोधन की तैयारियों पर चर्चा हुई।