Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शव मिलने का मामला: बॉयफ्रेंड संग भागी महिला ने पति के घर वापस आने के लिए जुड़वा बेटियों को मार डाला

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह दो नवजात बच्चियों के शव मिले थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की तो पता चला ये दोनों बच्चियां जुड़वा थी और हत्या करने का शक मां की ओर गया। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है।

शव मिलने का मामला: बॉयफ्रेंड संग भागी महिला ने पति के घर वापस आने के लिए की थी जुड़वा बेटियों की हत्या
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (mandi) जिले में एक महिला ने मां की मामता को शर्मसार (shame on mother's love) कर दिया है। जानकारी के अनुसार मंडी जिले में रविवार को सुबह सकोडी पुल के नीचे दो नवजात बच्चियों के शव (dead bodies of two newborn girls) देखे गए। माममे की सूचना पर सीटी चौकी पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस तफ्तीश में काफी चौंकाने वाले मामले सामने आया।

सामने आया है कि 35 वर्षीय शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। लेकिन महिला अपने प्रेमी के यहां खुश नहीं थी। साथ ही महिला अब अपने पति के पास वापस लौटना चाहती थी। महिला को घर वापस आने में दोनों बच्चियां बाधा नजर आ रही थीं। इस कारण मां ने ही अपनी दोनों जुड़वा बेटियों को खड्ड में फेंक दिया। वहां पर दोनों मासूम बच्चियों की मौत हो गई। घटना के खुलासे के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि बच्चियों की मां यानी कि आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार नीलकंठ अस्पताल में नौकरी करने वाले सुहड़ा मोहल्ला के रहने वाले पंकज कुमार रविवार को सुबह अपनी नाइट ड्यूटी करने के बाद घर वापस लौट रके थे। इस दौरान पंकज की नजर पुल के निकट फंसी इन बच्चियों पर पड़ गई। पहले तो पंकज ने उन दोनों को कोई खिलौने समझा। पर जब वह और गए तो उन्हें ये बच्चे पड़े हुए नजर आए। पंकज ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सीटी चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। इसी जांच पड़ताल में ये बातें सामने आईं।

और पढ़ें
Next Story