Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Mausam Ki Jankari: हिमाचल में 10 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर बारिश (Rain) का दौर जारी होने वाला है। मौसम विभाग (weather Update) ने कल यानी 5 सितंबर को भी मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं।

Mausam Ki Jankari: हिमाचल में 10 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
X

मौसम की जानकारी

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर बारिश (Rain) का दौर जारी होने वाला है। मौसम विभाग (weather Update) ने कल यानी 5 सितंबर को भी मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने छह से आठ सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इस दौरान मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में भारी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में 10 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी बारिश (Heavy Rain) के अलर्ट के बीच भूस्खलन का खतरा भी जताया है। ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। प्रदेश में आज भी मौसम मिलाजुला रहा। भारी बारिश की वजह से लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। नाहन में 21.8 और ऊना में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.0, भुंतर में 32.8, मंडी में 32.1, बिलासपुर में 32.0, कांगड़ा में 31.7, सुंदरनगर में 31.4, हमीरपुर में 30.8, चंबा में 30.5, सोलन में 27.5, धर्मशाला में 27.0, नाहन में 26.2, मनाली में 24.4, शिमला में 23.8, कल्पा में 23.4, केलांग में 20.4 और डलहौजी में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

और पढ़ें
Next Story