Mausam Ki Jankari: हिमाचल में बारिश शुरू, कई जिलों में अलर्ट जारी
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज सुबह से ही बारिश (Rain) का सिलसिला शुरू हो गया। प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार सुबह-सुबह झमाझम बारिश (Rain) हुई। सुबह छह बजे मंडी, शिमला (Shimla), सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है।

मौसम की जानकारी
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज सुबह से ही बारिश (Rain) का सिलसिला शुरू हो गया। प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार सुबह-सुबह झमाझम बारिश (Rain) हुई। सुबह छह बजे मंडी, शिमला (Shimla), सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में मंगलवार से भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 से 13 मई तक इन जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रशासन से भी सतर्क रहने की अपील की है। पूरे प्रदेश में 16 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान उच्च पर्वतीय जिलों में बर्फबारी के आसार भी हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के लिए 11 से 13 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए 12 मई को येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान इन इलाकों मे बर्फबारी के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश में 16 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब तीन सप्ताह बाद बारालाचा दर्रा होकर मनाली-लेह सामरिक मार्ग सोमवार को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। इस दौरान लाहौल से 23 वाहनों को लेह की तरफ रवाना किया गया, जबकि पांच वाहन लेह से लाहौल पहुंचे। इन वाहनों में कुल 127 लोग बारालाचा दर्रा के आरपार हुए। बारालाचा दर्रा के आसपास अभी सड़क किनारे बर्फ की ऊंची दीवारें होने से बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है। बर्फ को हटाने का काम अभी जारी है। बीआरओ ने बीते 28 मार्च को मनाली-लेह सामरिक मार्ग बहाल किया था लेकिन लगातार हुई बर्फबारी के कारण यह मार्ग सुचारु रूप से अभी तक खुल नहीं पाया था।
ऊना जिले में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान
आपको बता दें कि इससे पहले, सोमवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज हुआ। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.7, बिलासपुर 34.8, हमीरपुर 33.5, मंडी 32.1, सुंदरनगर 32.2, कांगड़ा 31.8, चंबा 31.3, भुंतर 30.7, नाहन 29.5, सोलन 29.1, जुब्बड़हट्टी 27.5, धर्मशाला 25.6, शिमला 23.4, मनाली 23.6, कल्पा 20.4, डलहौजी 19.2 और केलांग में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।