mausam ki jankari: हिमाचल में अगले दो दिनाें तक भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 17 और 18 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

X
Pradeep KumarCreated On: 16 Aug 2020 8:31 AM GMT
mausam ki jankari: मौसम विभाग ने हिमाचल में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 17 और 18 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 21 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। शनिवार को प्रदेश में मौसम मौसम मिलाजुला बना रहा। प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है।जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।
शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.5, भुंतर 34.2, सुंदरनगर 32.4, बिलासपुर 32.0, हमीरपुर 31.8, चंबा 31.1, कांगड़ा 32ण.1, सोलन 29.7, मंडी 32.1, नाहन 28ण.3, मनाली 27.1, धर्मशाला 26.4, केलांग 27.8, कल्पा 24.7, शिमला 23.5 और डलहौजी में 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग की माने तो अगले कई दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।
Next Story