पत्नी और बच्चों को शिमला घूमाने आए पति ने महिला को उतारा मौत के घाट, कार को खाई में गिराकर बताया हादसा, पुलिस ने ऐसे खोल दिया राज
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में 26 सितंबर को हुए हादसे में पुलिस (Police) ने एक नया खुलासा किया है। बता दें कि 25 सितंबर को एक परिवार शिमला घूमने के लिए गया था। 26 सितंबर को उसने अपनी पत्नी के साथ कार के अंदर मारपीट की बाद में उसने पत्नी को कार सहित 25 मीटर गहरी खाई में डाल दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में 26 सितंबर को हुए हादसे में पुलिस (Police) ने एक नया खुलासा किया है। बता दें कि 25 सितंबर को एक परिवार शिमला घूमने के लिए गया था। 26 सितंबर को उसने अपनी पत्नी के साथ कार के अंदर मारपीट की बाद में उसने पत्नी को कार सहित 25 मीटर गहरी खाई में डाल दिया। इसके बाद आरोपी ने पुलिस को काॅल कर बताया की अनियंत्रित होकर उसकी कार 25 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। कार में पत्नी भी थी। पुलिस ने आनन फानन में कार क्षतिग्रस्त कार को निकलवार हादसे में गंभीर रूप से घायल शख्स की पत्नी को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पत्नी को बच्चों को शिमला घूमाने लाया था पति
बता दें कि महिला का 17 दिन से चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में उपचार चल रहा था और वहां उसकी बाद में 12 अक्तूबर को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला सोफिया (29) बटाला, गुरुदासपुर पंजाब 25 सितंबर को सोफिया अपने पति अरविंद और तीन साल के बेटे के साथ शिमला घूमने आई थी। इस दौरान सभी कुफरी में निजी होटल में रुके। 26 सितंबर को घूमने के लिए चायल रोड पर निकल गए और यहां पर अरविंद ने पत्नी के साथ मारपीट की। शुरुआती पूछताछ में अरविंद ने पुलिस को बताया था कि उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो जुन्गा चौकी टीम मामले की जांच कर रही थी। आरोपी और सोफिया छह साल से पंचकूला में रहते थे।
घायल महिला के बयानों से खुला हत्या का राज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद महिला बयान देने की हालत में नहीं थी। लेकिन आठ अक्तूबर को शिमला पुलिस ने पीजीआई जाकर महिला की मौत से पहले बयान दर्ज किए। महिला ने बताया कि 26 सितंबर को पति ने कार में उसके सिर पर वार किया था और बाद में दिखाया कि कार का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आरोपी को पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अरविंद कुमार मलिक (34) जींद सिटी, हरियाणा निवासी के तौर पर हुई है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अरविंद मलिक ने दो महिलाओं से शादी की थी। इसमें एक पत्नी जींद और दूसरी पंचकूला में रह रही थी। आरोपी हफ्ते के पांच दिन पंचकूला और दो दिन जींद में दूसरी पत्नी के साथ रहता था। पूछताछ में पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी ने पत्नी की हत्या की साजिश पहले से ही रच रखी थी ? जिसके तहत वह पूरी तैयारी के साथ पत्नी को शिमला घूमाने के लिए लेकर आया था। वहां पर प्लानिंग के तहत उसने पत्नी की हत्या कर दी।