एचआरटीसी की बसों में ग्रीन कार्ड वाले यात्री को नहीं देना होगा बढ़ा हुआ किराया
हिमाचल में अब जिस भी यात्री के पास ग्रीन कार्ड होगा उस यात्री को बढ़ा किराया नहीं देना होगा। लेकिन यह सुविधा 50 किलोमीटर के दायरे में ही होगी। अगर आप 50 किलोमीटर से अधिक का सफर करते हैं तो बढ़ा हुआ किराया भी देना होगा।

X
Pradeep KumarCreated On: 29 July 2020 2:37 PM GMT
हिमाचल में अब जिस भी यात्री के पास ग्रीन कार्ड होगा उस यात्री को बढ़ा किराया नहीं देना होगा। लेकिन यह सुविधा 50 किलोमीटर के दायरे में ही होगी। अगर आप 50 किलोमीटर से अधिक का सफर करते हैं तो बढ़ा हुआ किराया भी देना होगा। ग्रीन कार्ड किसी भी एचआरटीसी बस स्टैंट पर बनवा सकते हैं।
हिमाचल के लोग अब परिवहन निगम की बसों में भी ग्रीन कार्ड बना सकेंगे। निगम ने परिचालकों को खाली कार्ड उपलब्ध करा दिए हैं। सरकार ने बस किराये में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, लेकिन यदि एचआरटीसी की बसों में ग्रीन कार्ड से सफर करते हैं, तो आपको 50 किलोमीटर के दायरे में सफर करने पर यह बढ़ा किराया नहीं देनी होगा। इस कार्ड पर किराये में 25 प्रतिशत की छूट मिलती है। कार्ड एचआरटीसी बस काउंटर पर भी बनेगा।
Next Story