Weather Update: गर्मी और तेज धूप से जल्द मिलेगी राहत, यहां 3 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम विभाग (Weather Update) की और से अगले तीन दिनों की मौसमी भविष्यवाणी कर दी गई है।

उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम विभाग (Weather Update) की और से अगले तीन दिनों की मौसमी भविष्यवाणी कर दी गई है। आने वाले दिनों में हिमाचली लोगों को गर्मी और तेज धूप से राहत मिलते हुए बरसात से राहत मिलेगी। जबकि बीते रविवार को शिमला समेत कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दो महीने के सूखे के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है। राज्य के इलाकों में बारिश हुई। रविवार को हुई बारिश की वजह से सेब और अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ है। बारिश से लोगों को कृषि के क्षेत्र में थोड़ी राहत मिलेगी। शिमला मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के कई इलाकों में 5 मई तक बारिश जारी रहेगी। यानी अगले तीन दिनों तक बारिश होगी। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 2 मई को पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। जबकि 3 और 4 मई को कुछ हिस्सों में बारिश होगी। इसके बाद 5 मई से एक बार फिर मौसम साफ होने की उम्मीद है। वहीं हिमाचल के अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड से सटे यूपी में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।
वहीं दूसरी तरफ भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे तक मौसमी गतिविधि की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।