हिमाचल में कोरोना से दो और मौतें, अब तक वायरस से 226 की जान गई
हिमाचल में कोरोना से मौतों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के जारी कहर के बीच बुधवार को दो और मरीजों ने जान दे दी। ये दोनों मरीज मंडी और कुल्लू जिला के थे।

हिमाचल में कोरोना से मौतों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के जारी कहर के बीच बुधवार को दो और मरीजों ने जान दे दी। ये दोनों मरीज मंडी और कुल्लू जिला के थे। इसी के साथ प्रदेश में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 226 पहुंच चुका है। बुधवार को संक्रमण के 282 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 66 मामले मंडी में सामने आए हैं। इसके अलावा सोलन में 55, कांगड़ा में 47, शिमला में 31, बिलासपुर में 24, कुल्लू में 17, चंबा में 13, ऊना में 10, सिरमौर में आठ, हमीरपुर में छह, तथा किन्नौर में पांच नए मामले सामने आए हैं।
इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 16565 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि बुधवार को 418 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 13316 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 2996 एक्टिव मरीज हैं।