Accident News: शिमला में सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल
हिमाचल के शिमला में एक सड़क हादसे की खबर है। यह हादसा शिमला जिले में कुमारसैन के खेखर में हाईवे पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो लड़कियों सहित तीन लोग घायल हैं।

X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Pradeep KumarCreated On: 29 Oct 2020 8:22 AM GMT
हिमाचल के शिमला में एक सड़क हादसे की खबर है। यह हादसा शिमला जिले में कुमारसैन के खेखर में हाईवे पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो लड़कियों सहित तीन लोग घायल हैं। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही हैैै। हादसे में यशवंत(41) पुत्र चुर राम गांव संगलवाडा थुनाग मंडी की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि गाड़ी चालक नारायण सिंह(46) पुत्र हिरदया राम गांव धवारा थुनाग, चेतन लता(16) पुत्री यशवंत संगलवाडा थुनाग, ज्योति(14) पुत्री यशवंत संगलवाडा थुनाग मंडी हादसे में घायल है। हादसे की पुष्टि की पुष्टि डीएसपी अभिमन्यु ने की है।
Next Story