Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Himachal: अल्पमत में रहते हुए भाजपा लाहौल स्पीति पंचायत समिति अध्यक्ष पद हासिल करने में हुई सफल

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में हालिया दिनों में हुए पंचायत चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा। पर इसके बाद भी पंचायत समिति में अल्पमत होते हुए बीजेपी ने अध्यक्ष लेने में सफल हो गई।

Himachal: अल्पमत में रहते हुए भाजपा लाहौल स्पीति पंचायत समिति अध्यक्ष पद हासिल करने में हुई सफल
X

अल्पमत में रहते हुए भाजपा लाहौल स्पीति पंचायत समिति अध्यक्ष पद हासिल करने में हुई सफल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में हालिया दिनों में ही पंचायत चुनाव (Panchayat Election) संपन्न हुए थे। जहां पंचायत चुनावों में कांग्रेस (Congress) दबदबा बनाने में कामयाब रही थी। वहीं पंचायत समिति में अल्पमत में होने के बावजूद भी बीजेपी (BJP) ने अध्यक्ष पद पर हासिल करने में कामयाबी पा ली है। भाजपा द्वारा निर्दलीय को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं लाहौल के पूर्व एमएलए रवि ठाकुर के वार्ड नंबर-12 से बीजेपी समर्थित सोनम टशी को बीडीसी अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं त्रिलोकनाथ वार्ड 2 से राकेश सिंह को उपाध्यक्ष चयनित किया गया है। पंचायत समिति गठन के दूसरी मीटिंग में चुनाव हुआ है। चुनाव के दौरान बीजेपी के समर्थन में सात प्रत्याशी, कांग्रेस के पांच प्रत्याशी व तीन निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आये थे। निर्दलीय सदस्य को उपाध्यक्ष पद देने से बीजेपी दोनों पदों पर कब्जा जमाने में सफल हो गई। वहीं बीडीसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों को पाने में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सफल हो गए।

बीते 10 अक्तूबर को कोरम पूर्ण होने के बाद सदन में सहमति नहीं बन पाने की वजह से पंचायत समिति लाहौल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव टल दिया गया था। एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने उस दिन सबसे पूर्व नवनिर्वाचित 15 पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। वहीं कोरम पूर्ण हो जाने पर एसडीएम व बीडीओ ने तमाम नवनिर्वाचित सदस्यों से एकमत होकर चुनाव के लिए प्रस्ताव मांगा था। उस वक्त ज्यादातर सदस्यों ने इसके लिए और समय मांगा था। ऐसे में सोमवार को बीडीसी अध्यक्ष व बीडीसी उपाध्यक्ष मनोनीत कर लिए हैं।

किसने कहां से पाई जीत

15 सदस्यीय पंचायत समिति में उदयपुर वार्ड से शीला, तिंदी वार्ड से रीता, तिंगरेट वार्ड से दलीप सिंह, थिरोट से दिनेश कुमार, त्रिलोकनाथ से राकेश सिंह, जाहलमा वार्ड से प्रोमिला, गोहरमा से प्रोमिला, शांशा से हीरा दासी, तांदी से भावना, गौशाल वार्ड से विपिन शाशनी, केलांग वार्ड से केसंग, कोलंग वार्ड से टशी सोनम, कारदंग वार्ड से नवांग, गोंदला वार्ड से प्रोमिला और सिस्सू वार्ड से अंजू देवी बीडीसी लाहौल में चुनाव जीतने में सफ हुईं। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा द्वारा बीडीसी के तमाम नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ अध्यक्ष टशी सोनम और उपाध्यक्ष राकेश सिंह को शुभकामनाएं दी गईं। जानकारी के अनुसार आगामी 21 अक्तूबर को लाहौल-स्पीति जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की ताजपोशी होनी है।

और पढ़ें
Next Story