हिमाचल में लगातार बारिश से व्यास नदी ऊफान पर, देखने के लिए उमड़ने लगी लोगों की भीड़
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बरसात ने लोगों की परेशान कर दिया है। प्रदेश भर में तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण व्यास का जलस्तर बढ़ गया। इससे सुजानपुर में पानी आर-पार हो गया और नदी के पास गिरने वाला झरना भी उफान पर आ गया।

X
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बरसात ने लोगों की परेशान कर दिया है। प्रदेश भर में तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण व्यास का जलस्तर बढ़ गया। इससे सुजानपुर में पानी आर-पार हो गया और नदी के पास गिरने वाला झरना भी उफान पर आ गया।
बताते चलें कि हर साल बरसात के दौरान यह झरना लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है। स्थानीय लोगों समेत सैलानी भी यहां सेल्फी का लुत्फ उठाते हैं।
उधर प्रशासन ने लोगों को ब्यास किनारे हरगिज न जाने की सलाह दी है। शनिवार को मौसम एकाएक पूरी तरह साफ हो गया जिससे हरितालिका तीज के समापन अवसर पर लोगों के चेहरों पर रौनक छा गई। लेकिन लोग व्यास नदी के उफान को देखे के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने नदी पास जाने को सख्त मना किया हुआ है।
Next Story