हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कोरोना संक्रमित, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 16283 के पार
हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16283 के पार पहुंच गई है। जबकी 12898 मरीज ठीक हुए हैं। आज हिमाचल के शहरी विकास मंत्री, उनकी पत्नी और बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी संक्रमित पाई गई है।

X
Pradeep KumarCreated On: 7 Oct 2020 9:16 AM GMT
हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16283 के पार पहुंच गई है। जबकी 12898 मरीज ठीक हुए हैं। आज हिमाचल के शहरी विकास मंत्री, उनकी पत्नी और बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी संक्रमित पाई गई है। अचानक तबीयत खराब हाेने पर सभी ने शिमला के अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया जो पाॅजिटिव पाया गया।
बता दें कि कुछ दिनों पहले शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के बेटे भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब शहरी मंत्री , बेटी और पत्नी को शिमला आईजीएमसी में आइसेलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। प्रदेश में काेरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बताते चले कि प्रदेश में अब तक वायरस से 224 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Next Story