Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Unlock 4.0: फिलहाल हिमाचल में अंतर्राज्यीय परिवहन बस सेवाओं पर रोक जारी

हिमाचल सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके अनुसार अंतर्राज्यीय परिवहन बस सेवाओं पर फिलहाल रोक रहेगी। कोविड-19 सॉफ्टवेयर में पंजीकरण कर टैक्सी का संचालन किया जा सकेगा।

Unlock 4.0: फिलहाल हिमाचल में अंतर्राज्यीय परिवहन बस सेवाओं पर रोक
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके अनुसार अंतर्राज्यीय परिवहन बस सेवाओं पर फिलहाल रोक रहेगी। कोविड-19 सॉफ्टवेयर में पंजीकरण कर टैक्सी का संचालन किया जा सकेगा। हिमाचल की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए ई-पास सॉफ्टवेयर में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। हाई लोड वाले शहरों से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन ही किया जाएगा।

गर्भवती, परिवार में मृत्यु, गंभीर बीमारी, वृद्ध परिजन या 10 साल से कम उम्र के बच्चे साथ होने पर जिला प्रशासन होम क्वारंटीन की अनुमति दे सकेगा। बिना लक्षण वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जाएगा। विदेश से आने वाले लोगों को भी क्वारंटीन किया जाएगा। लक्षण वाले मरीजों को संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। जो लोग होम क्वारंटीन का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा।

शादी व अंतिम संस्कार में सौ लोग शामिल हो सकेंगे। गाइड लाइंस में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेशों को शामिल माना जाएगा। हालांकि पंजीकरण की व्यवस्था अतिरिक्त रहेगी।


और पढ़ें
Next Story