पोंग झील में डूबने से दो दोस्तों की मौत
हिमाचल के कांगड़ा जिले के जवाली उपमंडल के तहत पोंग झील की बाथू की लड़ी में दो लोगो की डूबने से मौत हो गई। 18 साल के दोनों युवक राजस्थान के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान मुकेश कुमार और अमरित निवासी झखड़ीवाला राजस्थान के रूप में हुई है।

X
Pradeep KumarCreated On: 1 Aug 2020 1:55 PM GMT
हिमाचल के कांगड़ा जिले के जवाली उपमंडल के तहत पोंग झील की बाथू की लड़ी में दो लोगो की डूबने से मौत हो गई। 18 साल के दोनों युवक राजस्थान के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान मुकेश कुमार और अमरित निवासी झखड़ीवाला राजस्थान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त थे और यहां घुमने क लिए आए थे।लेकिन यह हादसा हो गया और दोनों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक आम के व्यापारी के साथ लेबर का काम करते थे। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दोनों के परिवार में सन्नाट पसरा हुआ है।
Next Story