Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Himachal Corona Updates: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19621 पहुंचा, अब तक 275 की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमिमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19621 पहुंच गई है। इनमें 16676 मरीज ठीक हुए हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में एक्टिव मरीज 2636 हैं।

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19621 पहुंचा, अब तक 275 की मौत
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमिमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19621 पहुंच गई है। इनमें 16676 मरीज ठीक हुए हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में एक्टिव मरीज 2636 हैं। एक्टिव मामलों में मंडी टॉप पर है, जहां सबसे ज्यादा 502 एक्टिव रोगी हैं। शिमला में यह संख्या 428, बिलासपुर में 152, चंबा में 94. हमीरपुर में 151, कांगड़ा में 206, कुल्लू में 321, लाहौल-स्पीति में 94, किन्नौर में 58, सिरमौर में 213, सोलन में 298 और ऊना में 119 एक्टिव केस हैं।

हालांकि, प्रदेश में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। अब संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 5 मरीजों की जान गई है, जबकि 264 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। दो-दो मौतें शिमला और मंडी जिला में हुई हैं, जबकि कांगड़ा में एक मरीज ने दम तोड़ा है। अब राज्य में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 275 हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सूबे में सबसे ज्यादा 59 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके बाद शिमला में 58, सोलन में 36 और मंडी में 34 लोगों को जान गंवानी है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 264 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इनमें 68 मामले मंडी में सामने आए हैं। इसके अलावा, कुल्लू जिले में 44, शिमला में 32, सोलन में 25, किन्नौर में 22, बिलासपुर में 13, चंबा में 9, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 18, सिरमौर में 19 और ऊना व लाहौल-स्पीति में 2-2 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 219 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। सबसे ज्यादा 66 मरीज मंडी जिला में स्वस्थ हुए हैं। कांगड़ा में 53, शिमला में 40, सोलन में 18, सिरमौर में 17, लाहौल-स्पीति में 11, कुल्लू में 9, चंबा में 8, बिलासपुर में 7. ऊना में 6 और किन्नौर में एक मरीज संक्रमण मुक्त हुआ है।


और पढ़ें
Next Story