Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कोरोना संकट: मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डिग्री कॉलेजों में आवेदन की तारीख बीस अगस्त तक बढ़ाई

हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में दाखिलों के आवेदन की तारीख बीस अगस्त तक बढ़ा दी है। कोरोना संकट के बीच 13 से 31 जुलाई तक कॉलेजों में कम संख्या में पंजीकरण को देखते हुए सरकार ने आवेदन करने की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है।

आंध्र प्रदेश में 5 अक्टूबर से फिर से खुलेंगे कॉलेज
X
फाइल फोटो

हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में दाखिलों के आवेदन की तारीख बीस अगस्त तक बढ़ा दी है। कोरोना संकट के बीच 13 से 31 जुलाई तक कॉलेजों में कम संख्या में पंजीकरण को देखते हुए सरकार ने आवेदन करने की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है। अब बीस अगस्त तक विद्यार्थी फर्स्ट ईयर में नए दाखिले और सेकेंड व थर्ड ईयर में रोल ऑन आधार पर दाखिले ले सकेंगे। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने तारीख बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।

प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में 13 जुलाई से दाखिलों के लिए पंजीकरण शुरू हुआ था। 31 जुलाई इसके लिए आखिरी तारीख तय थी। शुक्रवार तक प्रदेश के 130 कॉलेजों में करीब 44 हजार आवेदन आए हैं। इसमें फर्स्ट ईयर में नए दाखिले और सेंकेंड-थर्ड ईयर में रोल ऑन आधार पर पंजीकरण किया गया है। कोरोना संकट के चलते कॉलेजों में अभी कम आवेदन जमा हुए हैं। इसके चलते तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।


और पढ़ें
Next Story