Corona Live updates: हिमाचल में कोरोना से सात और मौतें, आज आए कोरोना के 182 नए मामले
हिमाचल में लगातार वायरस से मरने वालोंं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने सोमवार को सात और मरीजों की जान ले ली है।

हिमाचल में लगातार वायरस से मरने वालोंं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने सोमवार को सात और मरीजों की जान ले ली है। 18 साल के एक युवक ने आईजीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा है, जबकि दूसरे की मौत टांडा मेडिकल कालेज कांगड़ा में हुई है। इसके अलावा बिलासपुर, ऊना, चंबा, मंडी तथा सोलन में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही कोविड से मौत का आंकड़ा 219 के पार चला गया है।
उधर, सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 182 नए केस सामने आए हैं। इसमें कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 37, शिमला में 36, चंबा में 23, सिरमौर और हमीरपुर में 20-20, बिलासपुर में 16, मंडी में 14, ऊना में 11, सोलन में तीन तथा किन्नौर और कुल्लू में एक-एक नया मामला सामने आया है। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 16033 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि सोमवार को 292 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 12633 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 3156 एक्टिव मरीज हैं।