पर्यटकों की गाड़ी पर आलू से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे यात्री
हिमाचल के लाहुल में एक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा अटल टनल रोहतांग के नजदीक हुआ है। जानकारों की माने ताे टनल के उद्घाटन के बाद यहां टनल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं और नियमों को ताकपर रखकर टनल में घुम रहे हैं।

X
हिमाचल के लाहुल में एक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा अटल टनल रोहतांग के नजदीक हुआ है। जानकारों की माने ताे टनल के उद्घाटन के बाद यहां टनल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं और नियमों को ताकपर रखकर टनल में घुम रहे हैं। बीआरओ के अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया की कुछ पर्यटक टनल के भीतर वाहनों को तय गति सीमा से अधिक रफ्तार में वाहन चला रहे हैं।
बताया जा रहा है कि टनल के नजदीक हरियाणा से पर्यटकों की गाडी को रास्ता देने के चक्कर में यहां पर आलू की बोरियों से भरा ट्रक पलट गया है। हालांकि इस घटना में कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Next Story