हिमाचल न्यूज: ऊना में बारिश का कहर, दर्जन भर घरों में घुसा पानी
हिमाचल के ऊना में शनिवार सुबह को हुई बारिश से एसपी ऑफिस एक बार फिर से जमग्र हो गया। जबकि डीसी व न्यालय परिसर ने भी तालाब का रूप धाण कर लिया। पानी की उचित निकासी न होने के चलते एक फीट तक बरसात का गंदा पानी जमा हो गया।

X
Pradeep KumarCreated On: 1 Aug 2020 2:57 PM GMT
हिमाचल के ऊना में शनिवार सुबह को हुई बारिश से एसपी ऑफिस एक बार फिर से जमग्र हो गया। जबकि डीसी व न्यालय परिसर ने भी तालाब का रूप धाण कर लिया। पानी की उचित निकासी न होने के चलते एक फीट तक बरसात का गंदा पानी जमा हो गया। इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर एक के दर्जनों घरों में भी बरसाती पानी ने खूब कहर बरपाया।
गंदे पानी को बाहर निकालने में लोगों को खूब मशक्कत करनी पड़ी। बरसाती पानी ने लोगों के घरों में रखे सामान को भी खूब नुक्सान पहुंचाया है। ड्राईंग रूम से लेकर बैडरूम तक बरसात का गंदा पानी पहुंच गया। अपने घर में पहुंचे गंदे पानी की वीडियो दिखाकर लोग स्थानीय विधायक से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।
Next Story