HP: ऑनलाइन परीक्षा से पिछड़े लाहुल-किन्नौर के छात्र, छात्रों का भविष्य अधर में
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर व लाहुल-स्पीति जिले के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रह रहे हैं। यहां पर नेटवर्क न होने की वजह से अभी भी छात्र ऑनलाइन क्लासेज और अब परीक्षाएं भी नहीं दे पा रहे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर व लाहुल-स्पीति जिले के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रह रहे हैं। यहां पर नेटवर्क न होने की वजह से अभी भी छात्र ऑनलाइन क्लासेज और अब परीक्षाएं भी नहीं दे पा रहे हैं। इसका खुलासा समग्र शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक ताजा रिपोर्ट में हुआ है। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से पिछले 147 दिनों से लगातार चल रही इस क्विज प्रतियोगिता में सबसे कम रिस्पोंस किन्नौर और लाहुल-स्पीति के बच्चों का सामने आ रहा है। पहली से आठवीं तक करवाई गई प्रतियोगिता में किन्नौर जिला से केवल 1363 बच्चे ही रविवार को करवाई गई प्रतियोगिता से जुड़े, वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा में किन्नौर से केवल 598 स्टूडेंट ही जुड़ पाए।
इन जिलों में इतने छात्रों ने दी परीक्षा
कक्षा पहली से आठवीं के छात्रों में बिलासपुर से 9405, चंबा से 7961, हमीरपुर से 8781, कांगड़ा से 23124, किन्नौर से 1363, कुल्लू से 9309, लाहुल-स्पीति से 246, मंडी 22602, शिमला 9477, सिरमौर 9536, सोलन 13403 व ऊना से 14777 छात्रों ने भाग लिया है।
9वीं से 12वीं तक कांगड़ा का रिस्पांस
9वीं से 12वीं कक्षा की करवाई गई प्रतियोगिता में कांगड़ा जिला के सबसे ज्यादा 15693 बच्चे जुड़े हैं। इसी तरह से बिलासपुर से 5902, चंबा से 4868, हमीरपुर से 5855, किन्नौर से 598, कुल्लु से 5680, लाहुल-स्पीति से 132, मंडी से 137796, शिमला से 5186, सिरमौर से 3466, सोलन से 6894 और ऊना से 9393 छात्रों ने भाग लिया।