हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, अब तक 85 लोग गंवा चुके हैं कोरोना से जान
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। आईजीएमसी शिमला में शिमला के चक्कर निवासी कोरोना संक्रमित 59 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

X
Pradeep KumarCreated On: 15 Sep 2020 9:06 AM GMT
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। आईजीएमसी शिमला में शिमला के चक्कर निवासी कोरोना संक्रमित 59 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही प्रदेशभर में अब तक 85 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। सोमवार को प्रदेश में रिकाॅर्ड आठ और लोगों मौत हो गई थी।
शिमला में 27 नए केस
शिमला में कोविड के 27 मामले सामने आए हैं। इसमें से ज्यादातर शिमला शहर के हैं। सभी को कोविड केअर सेंटर रैफर किया जा रहा है। सीएमओ शिमला डा. सुरेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि की है। शिमला में जहां 27 नए मामले आए, वहीं 126 सैंपल अभी भी पेंडिंग हैं। आईजीएमसी में पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है।
Next Story