अब ज्वालामुखी में कचरा शुल्क न देने पर वसूला जाएगा जुर्माना
नगर परिषद ज्वालामुखी में 29 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विशेषज्ञ ईला जोसफ ने बताया कि घरों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग लेना होगा।

X
Pradeep KumarCreated On: 29 Sep 2020 9:23 AM GMT
नगर परिषद ज्वालामुखी में 29 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विशेषज्ञ ईला जोसफ ने बताया कि घरों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग लेना होगा और हर माह इसके लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है और न देने की स्थति में जुर्माना भी वसूला जाएगा।
ज्वालामुखी पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार व प्रशासन के बनाए नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है।और अपने आसपास कचरा न फैलाने की सलाह दी है। कोरोना काल के तीन माह के दौरान ज्वालामुखी, खुंडिया़, रक्कड़ के सभी थानों में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में अगर किसी तरह की कोई लापरवाही करता है तो पुलिस प्रशासन बर्दाश्त करने में मुड में नहीं है।
Next Story