हिमाचल में अब ऑनलाइन मिलेगी शादी समारोहों को मंजूरी, ऐसे करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार ने सामाजिक समारोहों की अनुमति को लेकर ऑलनलाइन ओवदन किया जा सकता है। इसके लिए वेब पोर्टल covid.hp.gov.in पर अनुमति मांगी जा सकती है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार ने सामाजिक समारोहों की अनुमति को लेकर ऑलनलाइन ओवदन किया जा सकता है। इसके लिए वेब पोर्टल covid.hp.gov.in पर अनुमति मांगी जा सकती है। यह जानकारी उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने दी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शादी-ब्याह या अन्य किसी भी समारोह में सम्मिलित होते हुए मास्क अवश्य पहनें। सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार कोरोना संकट में जनता को हरसंभव राहत दे रही है।
— CMO HIMACHAL (@CMOFFICEHP) December 5, 2020
इसी के चलते "Event Registration Portal" बनाया गया है।
इस पोर्टल (https://t.co/BbWwmPuofb) के माध्यम से कोई भी आयोजन करवाने के लिए घर बैठे ही प्रशासन से अनुमति ले सकेंगे। pic.twitter.com/HLabyqv1i2
ऋग्वेद ठाकुर कहा कि कोराना के बढ़ते खतरे के मध्य सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक कोराना की दवाई नहीं आ जाती सामाजिक गतिविधियों, सभाओं व एक जगह इकट्ठा होने वाले आयोजनों को टाल दें। इसके साथ ही कोराना से बचाव को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का ततपरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही कोराना के खिलाफ जारी इस जंग में विजय हासिल होगी।