हिमाचल में चीन सीमा से सटे गांवों की बढ़ाई गई सुरक्षा
हिमाचल में चीन से सटे किन्नौर जिले के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की सुरक्षा अब और कड़ी होगी। एसपी एसआर राणा ने बताया कि किन्नौर पुलिस ने पूह खंड के डुबलिंग में अब इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट स्थापित कर जवानों की तैनाती कर दी है।

हिमाचल में चीन से सटे किन्नौर जिले के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की सुरक्षा अब और कड़ी होगी। एसपी एसआर राणा ने बताया कि किन्नौर पुलिस ने पूह खंड के डुबलिंग में अब इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट स्थापित कर जवानों की तैनाती कर दी है।
अब सुमरा, शलखर, नाको, लियो, हांगो, चूलिंग, मलिंग, टाशीगंग, खाब, डबलिंग, डुबलिंग और ठंगी समेत 14 गांवों में अब बिना परमिट बाहरी लोगों, पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
इससे हजारों की आबादी दिन-रात और सुरक्षित होगी। अभी इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट आकपा में थी। अब इसे डुबलिंग में खोला गया है। हालांकि, आकपा की पोस्ट भी पहले की ही तरह कार्य करेगी लेकिन नेसंग, कुन्नो, चारंग गांव के परमिट ही यहां चेक होंगे।
वर्ष 2010 में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें किन्नौर जिले के 41 में से 27 गांवों को इनर लाइन परमिट से बाहर कर दिया था। इनमें से अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र डुबलिंग में आते थे।