कुल्लू-भुंतर मार्ग पर चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
जिला मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूर बदाह के पास कुल्लू-भुंतर मार्ग पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। यह घटना रविवार करीब 11 बजे के आसपास घटी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग कुल्लू की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।

X
Pradeep KumarCreated On: 30 Aug 2020 11:05 AM GMT
जिला मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूर बदाह के पास कुल्लू-भुंतर मार्ग पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। यह घटना रविवार करीब 11 बजे के आसपास घटी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग कुल्लू की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। बाइक में कैसे आग लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि सैंज घाटी के धाउगी सेरी निवासी रामदास बाइक पर सवार होकर कुल्लू से जा रहा था कि अचानक बदाह के पास बाइक से धुंआ निकलने लगा। उसने तुरंत बाइक को किनारे लगाया और बाइक से उतर गया। इसके बाद देखते ही देखते बाइक जलकर राख हो गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की थोड़ी देर और हो जाती तो बाइक सवार जलना निश्चित था।
Next Story