पीएम मोदी के मनाली दौरे पर आज मुहर लगाएगा रक्षा मंत्रालय
मनाली में अटल रोहतांग टनल उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर शनिवार को रक्षा मंत्रालय मुहर लगाएगा। शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश सरकार के साथ मोदी के दौरे को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे।

X
Pradeep KumarCreated On: 26 Sep 2020 9:03 AM GMT
मनाली में अटल रोहतांग टनल उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर शनिवार को रक्षा मंत्रालय मुहर लगाएगा। शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश सरकार के साथ मोदी के दौरे को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि शनिवार शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस में मोदी के मनाली और लाहौल दौरे का पूरा खाका रखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि 3 अक्तूबर को अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के बाद मोदी मनाली में रात्रि ठहराव कर सकते हैं। लाहौल के सिस्सू या सोलंगनाला में जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोविड-19 की वजह से यहां मात्र 200 लोगों के आने की अनुमति होगी। दो दिनों तक लाहौल रहे रक्षा सचिव और एसपीजी अधिकारी भी मनाली में सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले चुके हैं।
Next Story