Covid-19: प्रदेश में 1468 पुलिस जवानों को हुआ कोरोना, डर का माहौल
कोरोनावायरस ने हिमाचल पुलिस के जवानों पर जमकर कहर बरपाया है। कोरोना ने हिमाचल पुलिस के 1468 जवानों को अपने चपेट में ले लिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरोनावायरस ने हिमाचल पुलिस के जवानों पर जमकर कहर बरपाया है। कोरोना ने हिमाचल पुलिस के 1468 जवानों को अपने चपेट में ले लिया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 23 जवान कोरोना से पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना से हर घंटे में एक पुलिस वाला संक्रमित हो रहा है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय की प्रवक्ता डॉ. मोनिका ने दी है।
वहीं डॉ. मोनिका ने बताया कि इन 1468 पुलिस कर्मियों में से 1018 पुलिसकर्मी ठीक भी हो चुके हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस कर्मियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने के चलते विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं। इनमें कर्मचारियों को मास्क पहनने, हाथ धोने व सेनेटाइज करने, छोटी अवधि की छुट्टियां न लेने, गैर जरूरी यात्रा न करने समेत विभिन्न निर्देश शामिल हैं।
डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश की सभी बटालियन के कमांडेंट को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों के एसपी के साथ संपर्क कर जरूरत के मुताबिक पुलिस बल मुहैया कराएं। हाईकोर्ट के गुरुवार के आदेश के बाद डीजीपी की ओर से ये निर्देश जारी किए गए हैं।
कोर्ट ने कहा था कि जवानों को कंटेनमेंट जोन में तैनात करने के लिए लगाया जाए, ताकि इन कंटेनमेंट जोन से लोगों के आने-जाने को रोका जा सके। गौरतलब है कि शुक्रवार तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 43500 पहुंच गया है। 8300 सक्रिय मामले और 34458 मरीज ठीक हो चुके हैं। 698 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है।