हिमाचल में कोरोना से एक और बुजुर्ग महिला की मौत, वायरस से मरने वालों की संख्या पहुंची 48
हिमाचल में काेरोनावायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शुक्रवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई हैै। सिरमौर जिले के नाहन मेडिकल काॅलेज में भर्ती 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।

हिमाचल में काेरोनावायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शुक्रवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई हैै। सिरमौर जिले के नाहन मेडिकल काॅलेज में भर्ती 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। पांवटा के किशनपुरा निवासी मृतक महिला का दाह संस्कार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत किया गया। वहीं, बीएमओ डॉ. अजय देओल ने बताया कि देर रात कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।
शुक्रवार सुबह मृतक महिला का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग टीम ने किया। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 48 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस के 33 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6638 पहुंच गया है। 1731 सक्रिय मामले हैं। 4814 मरीज ठीक हो गए हैं। 45 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।