हिमाचल में नहीं रहा कोरोना का खौफ, बाजारों में बढ़ने लगी लोगों की भीड़
प्रदेश कोरोना काल में बिगड़े हालात को देखते हुए सरकार जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए प्रयासरत है, बाजारों में लोग खुब मौज मस्ती कर रहें है। लेकिन जनता फिर भी लापरवाही बरत रही है।

X
Pradeep KumarCreated On: 2 Aug 2020 9:48 AM GMT
प्रदेश कोरोना काल में बिगड़े हालात को देखते हुए सरकार जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए प्रयासरत है, बाजारों में लोग खुब मौज मस्ती कर रहें है। लेकिन जनता फिर भी लापरवाही बरत रही है।
मास्क पहने लोग सामाजिक दूरी के प्रति लापरवाह हैं। पंचरुख़ी के आसपास क्षेत्रों में रोजना कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग समझने को कोई तैयार नहीं हैं।
महिलाएं बच्चों सहित बाजारों में खरीददारी को पहुंच रही हैें, जबकि युवा बाजारों में बेखौफ घूम रहे हैं। पुलिस की गश्त में भी काफी कमी होने लगी है। पंचरुख़ी व आसपास के क्षेत्रों में भीड़ बढ़ती ही जा रही है। वाहनों सहित सैकड़ों लोग इधर-उधर घूमते देखे जा सकते है । सड़क किनारे भी यहां-वहां दुकानें सज गई हैं।
Next Story