Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 15,219 के पार

हिमाचल में लगातार काेरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज हमीरपुर जिले में पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आरटी पीसीआर की रिपोर्ट में इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी,प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 15219 के पार
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल में लगातार काेरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज हमीरपुर जिले में पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आरटी पीसीआर की रिपोर्ट में इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में गांव री का 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 29 वर्षीय महिला शामिल है।

ये दोनों दिल्ली से आए हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण बटारली क्षेत्र के बडितर की 13 वर्षीय लड़की और मंडी जिले की तहसील संधोल के लालौर की 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हमीरपुर शहर के प्रतापनगर का 20 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव पाया गया है।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15219 के पार हो गया है। राज्य में करीब 3416 सक्रिय मामले हैं। अब तक 11588 मरीज ठीक हो चुके हैं। 190 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


और पढ़ें
Next Story