हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मरीज 2489, मरने वालों आंकड़ा 286 के पार
हिमाचल प्रदेश मे काेरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में रविवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। जिला शिमला की रामपुर की 70 वर्षीय महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ा।

कोरोना वायरस, प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश मे काेरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में रविवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। जिला शिमला की रामपुर की 70 वर्षीय महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ा। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 286 के पार चला गया है। हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट बेहतर चल रहा है, मगर नए मामलों की संख्या पर रोक न लगना प्रदेश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। रविवार को भी प्रदेश में कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 35 केस कुल्लू जिला में सामने आए हैं।
राहत की बात यह है कि रविवार को 272 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 17568 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 2489 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रविवार को 2517 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 2145 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 95 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 277 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। रविवार कोे मिले बाकी पॉजिटिव शनिवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।
इसके अलावा मंडी में 31, शिमला में 24, सोलन में 17, कांगड़ा में 15, सिरमौर में नौ, बिलासपुर और हमीरपुर में आठ-आठ, चंबा में पांच, ऊना में चार तथा किन्नौर में एक नया मामला सामने आया है। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 20370 तक पहुंच गई है।