हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने फेसबुक पर शेयर की प्रणब मुखर्जी के निधन की झूठी खबर, पोस्ट को बाद में हटाया
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की झूठी खबर फेसबुक पर शेयर कर दी। कुलदीप सिंह राठौर ने फेसबुक पर लिखा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे।

X
Pradeep KumarCreated On: 13 Aug 2020 6:27 AM GMT
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की झूठी खबर फेसबुक पर शेयर कर दी। कुलदीप सिंह राठौर ने फेसबुक पर लिखा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। भगतान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ये पोस्ट उन्होंने करीब नौ बजे अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये शेयर की और बाद में पोस्ट को हटा लिया। इनकी इस पोस्ट को कुछ लोगों ने भी शेयर किया।
वहीं, प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर को उनके बेटे ने फर्जी करार दिया और कहा कि कुछ पत्रकार सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबर चला रहे हैं, जबकि उनके पिता जी जीवित हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। ट्वीट के जरिये उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा। इसके अलावा, उनकी बेटी ने भी ट्वीट कर खबर को झूठी बताया है।
Next Story