हिमाचल न्यूज: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 40 घंटे बाद खुला
हिमाचल में 40 घंटों के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को रविवार शाम करीब 5 बजे यातायात के लिए बहाल किया जा सका। मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दवाड़ा के पास शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पहाड़ी से मलबा आने के कारण यह हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था।

X
Pradeep KumarCreated On: 7 Sep 2020 4:58 AM GMT
हिमाचल मेें 40 घंटों के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को रविवार शाम करीब 5 बजे यातायात के लिए बहाल किया जा सका। मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दवाड़ा के पास शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पहाड़ी से मलबा आने के कारण यह हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था।
शनिवार को भी पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा था जिस कारण हाईवे पर गिरे मलबे को नहीं हटाया जा सका।
यहां टनल निर्माण में लगी एफकॉन कंपनी की मशीनरी की मदद से रविवार को सारा मलबा हटाया गया और शाम करीब पांच बजे हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया जा सका।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी टीम के साथ मौके पर ही मौजूद हैं और सभी वाहनों को पुलिस की निगरानी में ही गुजारा जा रहा है।
Next Story