कांगड़ा में कोरोना से एक और मौत, मरने वालों का आंकड़ा 246 पहुंचा
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17578 के पर पहुंच चुका है। वहीं कोरोना संक्रमण ने हिमाचल में सोमवार को एक और जान ले ली है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17578 के पर पहुंच चुका है। वहीं कोरोना संक्रमण ने हिमाचल में सोमवार को एक और जान ले ली है। यह मौत कांगड़ा जिला के टीएमसी में ऊना निवासी की हुई। इस मौत के साथ ही अब प्रदेश में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 246 तक पहुंच गया है।
उधर, सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 170 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 36 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा कुल्लू में 24, कांगड़ा में 18, मंडी में 17, सिरमौर में 15, सोलन में 12, बिलासपुर, चंबा व लाहुल-स्पीति में दस-दस, हमीरपुर और ऊना में सात-सात, जबकि किन्नौर में चार नए केस सामने आए हैं।
इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 17578 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि सोमवार को 219 कोराेना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 14670 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 2637 एक्टिव मरीज हैं।