Accident: हमीरपुर-मंडी हाईवे पर हादसा, बाइक सवार की मौत
उपमंडल सरकाघाट की भांबला पंचायत की हमीरपुर- मंडी सड़क पर बाइक और गैस सिलेंडरों से लदी गाड़ी में आपसी भिड़ंत से 22 वर्षीय हमीरपुर की बड़ू गांव के युवक की मौत हो गई।

उपमंडल सरकाघाट की भांबला पंचायत की हमीरपुर- मंडी सड़क पर बाइक और गैस सिलेंडरों से लदी गाड़ी में आपसी भिड़ंत से 22 वर्षीय हमीरपुर की बड़ू गांव के युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आशीष कुमार अपने साथी शुभम के साथ मंडी की ओर जा रहा थे। उनके साथ दो बाइकों पर चार अन्य युवक भी शिकारी देवी मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे भांबला चौक के पास पहुंचे तो आशीष की बाइक स्किड को गई और विपरीत दिशा से आ रही गैस सिलेंडरों से भरी हुई गाड़ी से टकरा गई।
हादसे में बाइक के पीछे बैठा शुभम उछल कर रसोईगैस गाड़ी के टायर के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक चालक आशीष कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया और घायल आशीष कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा पहुंचाया।