Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कांगड़ा में दर्दनाक हादसा: गाड़ी से मार्बल उतारते दो मजदूर दबे, मौके पर ही मौत

हमीरपुर के सुजानपुर के साथ लगते कांगड़ा के सिहोरबल्ला में शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी मझीण के तहत सिहोरबल्ला में गाड़ी से सुजानपुर में करोट में रहने वाले छह युवक मार्बल उतार रहे थे।

कांगड़ा में दर्दनाक हादसा: गाड़ी से मार्बल उतारते दो मजदूर दबे, मौके पर ही मौत
X
कांगड़ा में गाड़ी से मार्बल उतारते वक्त दबे दो मजदूर ।

हमीरपुर के सुजानपुर के साथ लगते कांगड़ा के सिहोरबल्ला में शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी मझीण के तहत सिहोरबल्ला में गाड़ी से सुजानपुर में करोट में रहने वाले छह युवक मार्बल उतार रहे थे। इसी बीच गाड़ी से मार्बल पकड़ा रहे तीन युवक दब गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल को मार्बल काटकर बाहर निकाला गया।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद घायल को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चौकी प्रभारी रवि दत्त ने बताया कि लाशों का पोस्टमार्टम देहरा अस्पताल में करवाया जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

और पढ़ें
Next Story